Ballia : डाक्टर्स डे : दो चिकित्सकों को मिली चिकित्सा रत्न व चिकित्सा भूषण

बलिया मेडिकल एसोसिएशन व बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह
बलिया। बलिया मेडिकल एसोसिएशन व बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर डे के अवसर पर मंगलवार को नगर के एक निजी होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें आईएमए की ओर से दो चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार सिंह व डॉ. आशु सिंह को चिकित्सा भूषण सम्मान दिया गया। जबकि बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन की ओर से दो चिकित्सक डॉ. बीएन गुप्ता तथा डॉ. जेपी सिंह को चिकित्सा रत्न सम्मान से नवाजा गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सकों ने कहा कि वर्तमान परिवेश में चिकित्सकों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, जब उन्हें इस तरह का सम्मान दिया जाता है। इस मौके पर आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर डी राय ने समस्त चिकित्सकों को बधाई देते हुए संगठन की एकता बनाए रखना पर बल दिया। वहीं बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश केजरीवाल ने कहा कि चिकित्सा रत्न अवार्ड की महता तब और बढ़ जाती है जब उसे अवार्ड को पाने वाला समाज में कुछ नया करने की चाह रखे। इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से डॉक्टर अनिल कुमार सिंह तथा महिला चिकित्सक डॉक्टर आशु सिंह को चिकित्सा भूषण सम्मान से नवाजा गया। वहीं बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन की ओर से डॉ. बद्री नारायण गुप्ता तथा डॉ. जयप्रकाश सिंह को चिकित्सा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सम्मारोह समाराह में इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर बलिया मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ एके गुप्ता तथा बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर बीके गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित किया। सभा में मुख्य रूप से डॉ. अशोक कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. डी प्रसाद, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. केके तिवारी, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. तोषिका सिंह, डॉ अभिषेक गुप्ता, डॉ. रचना सिंह सहित तमाम चिकित्सक मौजूद रहे।

