Ballia : मौनी बाबा के अंतिम दर्शन के लिये उमड़ पड़ी भक्तों की भीड़, पहुंचे मंत्री व अधिकारी, देखें तस्वीरें

बलिया। स्वामी ईश्वर दास ब्रह्मचारी मौनी के बह्मलीन होने से उनके भक्तों में शोक है। सोमवार को मौनी बाबा का पार्थिव शरीर जैसे ही पहुंचा वहां अंतिम दर्शन के लिये भक्तों की भीड़ जुट गयी।

बता दें कि बीते दिनों से मौनी बाबा की तबियत खराब चल रही थी और उनका इलाज लखनऊ स्थित एक हास्पिटल में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

सोमवार को मौनी बाबा के समाधि स्थल पर पहुंचकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और ज्ञानकुंज के प्रबंधक डीएन सिंह ने पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया।

वहीं मौनी बाबा के समाधि स्थल पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने पुष्प अर्पित किया। इस दौरान मौनी बाबा के समाधि स्थल पर समाधि देने से पूर्व राजसूय महायज्ञ के यज्ञाध्यक्ष डॉ देवेंद्र नाथ सिंह से मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज व अपर जिला अधिकारी डीपी सिंह ने आवश्यक जानकारी हासिल की।

वहीं सुरक्षा में पुलिस के जवान व अधिकारी मौजूद रहे। मौनी बाबा के अंतिम दर्शन के लिए रखे गये उनके पार्थिव शरीर पर उनके भक्त आकर फूल माला चढ़ा रहे थे।

