Ballia : क्रिमिनल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता दो दिनों तक नहीं करेंगे कार्य

अधिवक्ता के साथ पुलिस की हुई झड़प, अधिवक्ता हुए आक्रोशित
बलिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक परिवार न्यायालय वापसी को लेकर क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के संगठन भवन में मीटिंग के उपरांत पुनः दो दिनों तक न्यायिक कार्य नहीं करने का फैसला लिया गया, जिसकी अध्यक्षता रणजीत कुमार सिंह साधु ने किया। मीटिंग समाप्त के कुछ ही समय के उपरांत एक अधिवक्ता के साथ नवनिर्मित भवन में जाते वक्त ट्रैफिक पुलिस के साथ भिड़ंत हो गई, जिसमें अधिवक्ता के आवेदन पर संघ के अध्यक्ष ने जिला जज अमित पाल सिंह से शिकायत किया। जिस पर जिला जज ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट

