Ballia : सीबीएसई ईस्ट जोनल चेस चैंपियनशिप में सनबीम स्कूल का जलवा, टीम नेशनल के लिए क्वालिफाई

बलिया। सनबीम स्कूल बलिया की अंडर-11 गर्ल्स टीम ने सीबीएसई ईस्ट जोनल चेस चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया और नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया। प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 24 अगस्त तक माउंट लिटरा ज़ी स्कूल बिहटा (बिहार) में हुआ, जिसमें बिहार, झारखंड और यूपी के विभिन्न स्कूलों के करीब 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
विजेता टीम में आराध्या यादव, शिवानी सिंह, काव्या और वैष्णवी शामिल रहीं। खास बात यह रही कि आराध्या यादव को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए बोर्ड नंबर-1 पर बेस्ट प्लेयर का खिताब मिला। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने कहा कि इतनी कम उम्र में जोनल स्तर पर सफलता पाकर बच्चों ने जिले का नाम रोशन किया है। हमारा लक्ष्य बलिया से विश्वनाथन आनंद और प्रज्ञानंद जैसे खिलाड़ी तैयार करना है। उन्होंने सफलता का श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत और प्रशिक्षकों आशीष ओझा व पंकज कुमार सिंह को दिया। प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए नेशनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

