Ballia : गोवंश तस्कर को पुलिस ने गोली मार किया गिरफ्तार

बैरिया (बलिया)। गोवंश तस्कर को बैरिया पुलिस ने पैर मे मारी गोली किया गिरफ्तार। घटना बैरिया थाना क्षेत्र मे बुधवार रात की है जहां पुलिस मुठभेड़ के बाद गोवशं तस्कर से बैरिया पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किया है। गोवंश अपराध में वांछित अभियुक्त को बुधवार को रात पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा कारतूस के साथ बरामद किया है।
बुधवार को देर शाम बैरिया पुलिस रात्रि गश्त में थी कि मुखबीर की सूचना पर ब्रह्मबाबा स्थान चांददीयर पीपल के पेड़ के नीचे चौतरे के पास गोवध से संबन्धित एक वांछित को गिरफ्तार करने में प्रयासरत थी कि अभियुक्त द्वारा अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।
पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त अमित यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी ग्राम कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के बायें पैर में गोली लगी है।
पुलिस द्वारा पूछताछ मंे पता चला घायल अभियुक्त 23 गोवंशांे को क्रूरतापूर्वक लादकर वध करने व अधिक दाम पर बेचने के लिए बिहार लेकर जा रहा था, जो कि ठेकहा ढाला के पास ट्रक खड़ा करके पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। घायल अभियुक्त का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में ईलाज चल रहा है। पकड़े गये अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ हैं। प्रभारी निरीक्षक बैरिया विपिन सिंह ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

