Ballia : ब्याहुत जायसवाल कलवार महासभा ने मनाया गणतंत्र दिवस

बलिया। ब्याहुत जायसवाल कलवार महासभा, बलिया द्वारा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री मोती केशव कलवार धर्मशाला पर प्रातः 9 बजे किया गया। समयानुसार अतिथियों ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय बहादुर गुप्ता, शंभु, अरविंद, पवन, विवेक राजे, सर्वदमन जायसवाल, अनिल, अभीषेक, राज किशोर, विनोद, अमित, डंपू, रजनीश, अजय, राम प्रकाश, सुनील परख, अशोक, दीना, महिला अध्यक्ष नमिता राजे, इंदु, रीता रानी, आरती, नेहा, उषा आदि उपस्थित थीं।

