Ballia : ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने सीएचसी में हो रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण

बिल्थरारोड। सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने क्षेत्र पंचायत द्वारा सीएचसी सीयर में कराए जा रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण अपने सहयोगियों के साथ किया। मीडिया के साथ बातचीत करते हुए श्री सिंह ने बताया कि आने वाले बरसात के मौसम में सीएचसी में जलजमाव की स्थिति ना उत्पन्न हो, इसलिए पूरे प्रांगण में इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया जा रहा है। शीघ्र ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अपने चार साल के कार्यकाल में आम जन की अधिक से अधिक उपस्थिति वाले सार्वजनिक स्थानों पर जैसे अस्पताल, स्कूल इत्यादि पर विकास कार्य करवाना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही। गौरतलब है कि अपने चार साल के कार्यकाल में ब्लाक प्रमुख श्री सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों समेत अस्पताल अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी जमकर विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने पूर्व में भी सीएचसी में सोलर लाइट लगवाने के साथ ही पिंक शौचालय का निर्माण एवं प्रेरणा कैंटीन का संचालन भी प्रारंभ करवाया था।

