Ballia : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा भतीजा की मौत

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा-नगरा मार्ग स्थित राघोपुर चट्टी के समीत बाइक सवार चाचा भतीजा अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटना-स्थल पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। गाजीपुर जनपद के थाना बरेसर दरियापुर गांव निवासी बाइक सवार चाचा रितेश कुमार गोंड 20 वर्ष, भतीजा दिलीप गोंड 18 वर्ष शनिवार की देर शाम दोनों बाइक से किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे, रसड़ा-नगरा मार्ग स्थित राघोपुर चट्टी के समीप सिसवार गांव जाने वाले रास्ते के समीप तेज गति से जा रही वाहन ने बाइक सवार चाचा भतीजा को जोरदार टक्कर मार दिया, दोनों चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये। आस-पास के लोगों ने बाइक सवार घायल दोनों चाचा भतीजा को सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह ने मोबाइल के आधार पर दोनों शवों का शिनाख्त किया और उनके परिजनों को सूचना दिया। घटना स्थल पर पहुंचे परिवार के लोग दहाड़ मार कर रोने लगे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घटनास्थल से गाड़ी लेकर चालक फरार हो गया। कोतवाली पुलिस छानबीन में जुट गई।
शिवानन्द वागले

