Asarfi

Ballia : बिहार के सीएम ने किया गंगा नदी पर बन रहे नए तीन लेन पुल का हवाई निरीक्षण, 368 करोड़ की लागत से 3.2 किमी लंबा पुल बनेगा

width="500"

बलिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बक्सर और उत्तर प्रदेश के भरौली के बीच गंगा नदी पर बन रहे तीन लेन के नए पुल का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और संभावित अवरोधों की जानकारी अधिकारियों से ली तथा पुल को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। सर्वेक्षण के बाद वे बिना किसी ठहराव के सीधे पटना रवाना हो गए। पूर्वांचल और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण पुल से दो राज्यों के बीच यातायात सुगमता के साथ औद्योगिक विकास को भी नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

40 पिलर पर खड़ा होगा नया पुल
तीन लेन का यह नया पुल 40 खंभों पर बनाया जा रहा है। इनमें 17 पिलर गंगा नदी के गर्भ में और 23 पिलर नदी के दोनों किनारों पर धरातल पर निर्माणाधीन हैं। पहला पिलर बक्सर की ओर पी-1 और अंतिम पिलर भरौली की ओर पी-40 होगा। निर्माण कार्य का शुभारंभ 20 अगस्त 2025 को हुआ था, जबकि इसे 2 साल 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पुल निर्माण की घोषणा पिछले वर्ष केंद्र सरकार के आम बजट में की गई थी।

दो बार रद्द हुई अधिसूचना, तीसरी बार जारी हुआ वर्क ऑर्डर
पहली अधिसूचना डीपीआर तैयार होने के दो महीने बाद जारी हुई थी, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण रद्द करनी पड़ी। दूसरी बार की अधिसूचना में भी तकनीकी समस्याएं मिलने पर टेंडर रद्द किया गया। अंततः इस साल 9 जनवरी को तीसरी बार वर्क ऑर्डर जारी हुआ, जिसमें निर्माण की जिम्मेदारी एएससी इंफ्राटेक को दी गई। कंपनी की तेजी से जारी कार्यप्रगति को देखकर अनुमान है कि परियोजना तय समय में पूरी हो जाएगी।

3.2 किलोमीटर लंबाई, 368 करोड़ की लागत
नए पुल की कुल लंबाई 3.2 किलोमीटर होगी, जिसमें से 1.2 किलोमीटर लंबा हिस्सा पुराने वीर कुंवर सिंह सेतु के पश्चिमी दिशा में समानांतर बनाया जाएगा। इस परियोजना की कुल लागत 368 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *