Ballia : बलिया में विकास की बड़ी छलांग : नारायनापाली में 34 एकड़ भूमि पर जेल का होगा निर्माण

बलिया। जिले में बहुप्रतीक्षित मेडिकल कालेज के शिलान्यास और नारायनापाली में जेल के निर्माण के लिए कवायद शुरू हो गई है। शुक्रवार को कैबिनेट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से इस बारे में जानकारी ली। कैबिनेट बैठक में नारायनापाली में 34 एकड़ भूमि पर जेल के निर्माण के लिए भूमि खरीद के लिए पैसा निर्गत करने का निर्देश दिया गया। मंत्री के मुताबिक जमीन के बदले वहां के लोगों को सर्किल रेट के चार गुना मुआवजा दिया जाएगा।
मंत्री के मुताबिक जनपद में बनने वाले मेडिकल कालेज के बारे में भी कैबिनेट में चर्चा की गई। इसका भी डीपीआर तैयार हो रहा है। इस पर करीब 350 से 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। अभी कुछ दिन पहले ही परिवहन मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की थी। बताया कि शिलान्यास और कार्य शुरू करने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा, तो एक महीने के भीतर शिलान्यास कराकर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। बलिया के मेडिकल कालेज में 100 सीटें होंगी, जहां प्रतियोगी परीक्षा में चयनित छात्र पढ़ाई करेंगे। नए जेल की जमीन खरीद के लिए पैसा जारी करने का निर्देश कैबिनेट ने दे दिया है। बैरिया में अंतरराज्यीय बस अड्डे के लिए भी कवायद जारी है।

