Asarfi

Ballia : जनता के मौलिक अधिकारों पर हमला करती है भाजपा : रामगोविंद चौधरी

width="500"

बेरुआरबारी (बलिया)। पीडीए चुनावी जीत का कोई फार्मूला नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन का एक मजबूत संकल्प है जिसे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी और अगड़ों में पिछड़े तथा महिलाओं को एकजुट करके उनके सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लिया है।
उक्त बाते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी ने बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के बेरुआरबारी ब्लॉक के धनौती के दलित बस्ती में पीडीए चौपाल के माध्यम से संविधान पर मंडरा रहे खतरों से आगाह करते हुए कहा कि भाजपा की मातृ संगठन आरएसएस सदा अंग्रेजी हुकूमत की पक्षधर रही और आजादी की लड़ाई में उनकी सहानुभूति अंग्रेजो के साथ और आजादी की लड़ाई लड़ रहे राष्ट्रवादियों के विरुद्ध रही है।

कहा कि भाजपा और संघ की कार्यशैली दुनिया का तानाशाह रहा हिटलर की तौर तरीके से मेल खाती है तभी भाजपा संविधान बदलने की बात करती है और जनता को मिले मौलिक अधिकारों पर हमला करती है। प्रदेश में सम्पन्न हुए उपचुनावों की चर्चा करते हुए रामगोविंद चौधरी ने कहा प्रदेश सरकार चुनाव जीतने के लिए सारी मर्यादा को तार तार कर दिया और नागरिकों से उनके वोट का भी अधिकार छीन लिया और आश्चर्यजनक रूप से चुनाव आयोग मूकदर्शक बना रहा।
यशपाल सिंह, उदयबहादुर सिंह, आशीष प्रताप सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक यादव, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह मंटू, छात्रसभा के अध्यक्ष प्रभात मौर्य,डॉ विश्राम यादव, प्रधान राजगृह यादव, नन्दलाल चौहान चंद्रशेखर यादव आदि ने सम्बोधित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *