Ballia : गाजीपुर से चुराई बाइक बलिया में बरामद, एक गिरफ्तार

बलिया। फेफना थाना पुलिस ने चोरी से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक भी बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार फेफना थाना पुलिस टीम सेमरा घाट मोड सागरपाली में संदिग्ध व्यक्तियो वाहनो की चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा रोका जाने लगा तो वह गाड़ी को मोडकर भागने की कोशिश किया, पुलिस टीम द्वारा पकड़ कर पूछताछ किया जाने लगा।
संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम गोविन्द साहनी पुत्र झगरु साहनी निवासी सागरपाली थाना फेफना बताया। गाडी के बारे मे पूछने पर इधर उधर की बात बताने लगा। जांच पड़ताल में बाइक बिना नंबर का मिला। मोटर साइकिल पर अंकित चेचिस नंबर से ई-चालान के माध्यम से चेक करने पर मोटर साइकिल का स्वामी का नाम राजकुमार राम गुप्ता पुत्र अंतु प्रसाद गुप्ता निवासी शेरपुर खुर्द, शेरपुर कलां थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर अंकित होना पाया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उक्त मोटर साइकिल मैने यूसुफपुर रेलवे स्टेशन गाजीपुर से चोरी किया था और टूटी हुई दूसरा नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था।

