Asarfi

Ballia : आराजकतत्वों ने हनुमान जी की गदा के बाद अब शिवलिंग को भी तोड़ा

width="500"


सिकंदरपुर (बलिया)।
थाना क्षेत्र के सीसोटार गांव में स्थित एक शिव मन्दिर में स्थापित मूर्तियों को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए जाने से ग्रामवासियों में काफी आक्रोश है। इस सम्बन्ध में ग्रामवासियों ने पुलिस को तहरीर दे दिया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के मध्य भाग में स्थित श्री वनखण्डी नाथ मन्दिर में मकरसंक्रांति मंगलवार की सुबह जब मन्दिर में दर्शन करने हेतु कुछ लोग गए तो मूर्तियों को क्षतिग्रस्त देख सकते में आ गए। इस दौरान कुछ देर में ही मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने की खबर पूरे गांव में फैल गई और आनन-फानन में मन्दिर पर ग्रामवासियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

अभी कुछ दिन पहले ही गोला बाजार में महावीर मंदिर से महावीर जी के गदा को क्षतिग्रस्त करने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि सिसौटार में घटी घटना से लोगों में भारी आक्रोश है। दबी जुबान स्थानीय लोग कह रहे हैं कि देवी-देवताओं की मूर्तियां भी अब सुरक्षित नहीं हैं। गांव के युवा नेता नीरज कुमार राय, शशिधर राय, राकेश राय, अश्वनी राय व भरत राय ने थाने पहुँच खण्डित मूर्तियों की लिखित जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच करने के बाद अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक विकास चंद पाण्डेय ने बताया कि सिसोटार गांव में मूर्ति खंडित करने का प्रार्थना पत्र मिला है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रमेश जायसवाल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *