Ballia : अभाविप ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, लोगों में दिखा देशभक्ति का जज्बा

नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जयंती की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा आयोजित
बलिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बलिया नगर इकाई द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस के 129 वीं जयंती के पूर्व संध्या पर वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम से मुरली मनोहर टाऊन डिग्री कॉलेज तक भव्य तिरंगा यात्रा आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि गोरक्ष प्रांत के प्रांत सह मंत्री शशिकांत मंगलम उपस्थित रहे।

श्री मंगलम ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवाओं के प्रेरणा स्रोत है, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के मूल्य, विचार और आदर्श विद्यार्थियों के लिए चेतना जागृत करने का कार्य करते हैं। विद्यार्थी परिषद के आदर्श के रूप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अपनाना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने युवा पीढ़ी को जागरूक किया और उनके अंदर आत्मविश्वास, निष्ठा, और देशभक्ति की भावना को प्रबल किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस में देश के लिए एक नर में कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, यह ध्येय वाक्य विद्यार्थियों को प्रेरित करता है कि वे अपने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करें और देश के लिए निरंतर काम करते रहे।

भाषण के दौरान शशिकांत मंगलम ने कहा की अखिल भारतीय परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो युवाओं के अंदर नेतृत्व की भावना के विकास के लिए निरंतर 75 वर्षों से अधिक काम करता हुआ आगे बढ़ रहा है।
बलिया विभाग प्रमुख डॉ. अनिल तिवारी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश के सच्चे सिपाही और नेतृत्व करता थे जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ भारत को गुलामी की जंजीरों से अलग करने के लिए आजाद हिंद फौज खड़ा किया।

तिरंगा यात्रा में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रमुख ज्ञानेंद्र नाथ सिंह, प्रांत राज्य विश्वविद्यालय कार्य सहसंयोजक यीशु प्रताप सिंह, खेलो भारत सहसंयोजक गोरक्ष प्रांत अग्निवेश प्रताप सिंह, जिला संयोजक रवि गुप्ता, नगर मंत्री अभिषेक यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहिनी कुमारी, अनु सोनी, शिवानी, आदित्य, शुभम, अंकित, अभिषेक, जन्मेजय, दीपू वर्मा, आचार्य हरेंद्र नाथ मिश्रा, विभाग संगठन मंत्री अमन गौङ आदि उपस्थित रहे।

