Ballia : शार्ट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, 18 लाख का सामान जलकर राख
module: a;
hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 76.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~25: 0.0;

बलिया। गड़वार मार्ग पर अगरसंडा नई बस्ती स्थित ममता फर्नीचर की दुकान में बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर करीब 17 से 18 लाख रुपये मूल्य की सागौन, साखू व शीशम की लकड़ी के साथ-साथ खड़िया, जंगला और अन्य फर्नीचर का सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। आग लगने के बाद दुकान से उठती लपटें देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों ने तत्काल दुकान मालिक को सूचना दी और अग्निशमन विभाग को खबर दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक दुकान में रखा अधिकांश सामान जल चुका था।

दुकान मालिक उमेश पटेल सुखपुरा थाना क्षेत्र के देवकली नई बस्ती में परिवार के साथ रहते हैं और मूल रूप से सेरवाकला थाना सुखपुरा के निवासी हैं। गड़वार रोड स्थित उनकी दुकान से सागौन, साखू व शीशम की लकड़ी की होलसेल सप्लाई की जाती है। साथ ही खड़िया, जंगला, दरवाजा, फाटक, मेज, कुर्सी, सोफा व बेड आदि फर्नीचर का निर्माण आर्डर पर किया जाता है।
बताया गया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार की शाम दुकान बंद कर उमेश पटेल घर चले गए थे। देर रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना मिलने पर उमेश पटेल की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। तबीयत में सुधार होने पर वे मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। दुकान मालिक के अनुसार शार्ट सर्किट से लगी इस आग में करीब 17 से 18 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

