Asarfi

Ballia : मरीजों की परेशानियों को दूर करने का एक बेहतर प्रयास

width="500"

बलिया। जिला अस्पताल में स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की कमी देखने को मिल रही थी। जिसके चलते मरीज और उनके परिजन काफी परेशान रहते थे। इमरजेंसी से जिला अस्पताल का नया भवन करीब 300 मीटर दूरी पर है और रास्ता भी खराब है। ऐसे में मरीज को गाड़ी या टांगकर इमरजेंसी से वार्ड तक ले जाने की मजबूरी थी। इस समस्या को पत्रकारों ने भी उजागर किया था। अस्पताल प्रशासन से यह जानकारी प्राप्त होती थी कि स्ट्रेचर तो है लेकिन जो लेकर वार्ड तक जाता है वह लेकर वापस नहीं आता है। सवाल यह भी खड़ा हुआ कि अस्पताल में क्या कोई कर्मचारी ऐसा नहीं है तो जो वार्ड से इमरजेंसी तक स्ट्रेचर पहुंचा सके।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और सीए बलजीत सिंह ने आपस में विचार विमर्श करके जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में स्ट्रेचर और व्हील चेयर की व्यवस्था की है जिससे मरीजों को राहत मिलेगी।


इसी क्रम में नगर के प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं समाजसेवी सरदार बलजीत सिंह ने बताया कि माता स्वर्गीय सत्येंद्र कौर की पहली पुण्यतिथि पर उनके परिवार के सदस्यों द्वारा जिला एवं महिला अस्पताल को स्ट्रेचर एवं व्हील चेयर प्रदान किए गए, और भी किसी तरह की जरूरत पड़ेगी तो अगला प्रयास होगा कि इसको दूर किया जाए। इस मौके पर उपस्थित परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि स्वर्गीय सत्येंद्र कौर का स्वभाव अत्यंत दयालु एवं परोपकारी था। ऐसे में उनकी पुण्यतिथि मनाने इससे बेहतर तरीका कुछ और नहीं हो सकता था। इससे अस्पताल में इलाज हेतु आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार देने में बहुत सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुनीता सिन्हा, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सजय यादव, सरदार जसबीर सिंह राजपूत एवं डॉ. तजिंदर सिंह, हर्ष नारायण सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *