Ballia : थाना प्रभारी की कार्रवाई से नाराज दुर्गा पूजा समिति का हंगामा, पंडाल के सामने बैठे धरने पर, एएसपी के आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त

बेल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय नगर के मधुबन मार्ग स्थित निकट मण्डी समिति के पास इंडियन क्लब दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने मंगलवार की रात्रि करीब 10.30 बजे उस समय बवाल खड़ा कर दिया, जब एक वाहनों की सड़क हादसे की सूचना पर पहुंचे उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने अनावश्यक रूप से समिति के सदस्यों पर ही लाठीचार्ज कर दिया।
इस घटना से आक्रोशित समिति के पदाधिकारी व सदस्य भड़क उठे और विरोध स्वरूप पूरे पंडाल की लाइट बंद कर दी। इस घटना की सूचना जंगल की आग की तरह पूरे नगर क्षेत्र में फैल गई। देखते ही देखते अन्य समितियां भी एकजुट होकर मौके पर पहुंच गईं और उभांव थाना प्रभारी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने तत्काल उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह को लाईन हाजिर कर एसपी कार्यालय में आईजीआरएस का कार्यभार देख रहे संजय शुक्ला को नय प्रभारी निरीक्षक नियुक्त कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक शुक्ला की पहल पर मामला शांत हुआ और स्थिति पर नियंत्रण हो सका।
इस मामले की जांच करेंगे पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार
बेल्थरारोड (बलिया)। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने स्थानीय नगर के मधुबन मार्ग स्थित निकट मण्डी समिति के पास इंडियन क्लब दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों पर मंगलवार की रात्रि करीब 10.30 बजे उस समय बवाल की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता को सौंपी है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता की माने तो उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक उभांव राजेन्द्र प्रसाद सिंह के खिलाफ तो त्वरित कार्यवाही में उन्हें लाईन हाजिर कर दिया गया है। शेष के खिलाफ जांच बाद एक-दो दिन में कार्यवाही हो जायेगी।

