Ballia : एसडीएम व न्यायिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

बेल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय तहसील में तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को अधिवक्ताओं ने एसडीएम निशांत उपाध्याय व न्यायिक मजिस्ट्रेट आलोक प्रताप सिंह के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। तहसील परिसर से सड़क तक जुलूस निकालकर अधिवक्ताओं ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ जमकर गगनभेदी नारेबाजी की। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष शौकत अली के अनुसार बुधवार को हुई आम सभा में अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि दोनों अधिकारी पत्रावलियों को दर्ज नहीं कर रहे हैं, स्थगन आदेश पारित नहीं कर रहे हैं और बिना उचित बहस के पत्रावलियां खारिज कर रहे है। इतना ही नहीं मनमाने तरीके से लोगों के घरों को उजाड़ने का भी आरोप लगाया गया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह कार्यप्रणाली न केवल वादकारी व अधिवक्ताओं के हित के विरुद्ध है, बल्कि जनहित को भी नुकसान पहुंचा रहा है। अधिवक्ता एसोसिएशन ने कड़ा रुख अपनाते हुए घोषणा किया है कि जब तक दोनों अधिकारियों का स्थानांतरण नहीं होता है। तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस विरोध प्रदर्शन में एडवोकेट देवेंद्र कुमार गुप्ता, राशिद कमाल पाशा, सविता पटेल, सरफराज अहमद, अरुण लाल श्रीवास्तव, अमानुलहक अब्बासी, दिनेश राजभर, अनिल गुप्ता, संजीत गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, ज्ञानचंद प्रजापति, अमरनाथ सिंह, सत्य प्रकाश उपाध्याय, एचएन सिंह इत्यादि अधिवक्ता शामिल रहे। एसडीएम निशांत उपाध्याय ने हड़ताल के संबंध में कहा कि अधिवक्ताओं की मांगों को सुनकर उसका निस्तारण किया जाएगा।
जयप्रकाश बरनवाल

