Ballia : बलिया रेलवे स्टेशन का अपर महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण

बलिया। पूर्वाेत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों के साथ बलिया रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी त्योहारों पर भीड़ प्रबंधन, यात्री सुरक्षा और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान, अपर महाप्रबंधक ने प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, यात्री हॉल, अनारक्षित टिकट काउंटर, वॉटर बूथ, साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती जैसी यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया और प्रवेश-निकास द्वारों का भी निरीक्षण किया।
त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, उन्होंने कई निर्देश दिए। इनमें सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, गोल पार्क को छोटा करना, प्रवेश और निकास मार्गों को अलग करना, प्लेटफॉर्म पर सीमांकन, टिकट काउंटरों पर कतारबद्ध बिक्री और गाड़ियों को निर्धारित प्लेटफॉर्म पर लेना शामिल है। भीड़ प्रबंधन के लिए लगातार घोषणाएं करने और अलग-अलग शिफ्ट में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
अपर महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का भी अवलोकन किया। उन्होंने कार्य योजना के नक्शे का संज्ञान लिया और यात्री आरक्षण केंद्र के काउंटरों तथा एटीएवीएम कियॉस्क का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों को एटीवीएम से अनारक्षित टिकट लेने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।
इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस. रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

