Ballia : दवा कारोबारी गोलीकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक सेठू ने कोर्ट में किया समर्पण

14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, दो आरोपी अब भी फरार
बलिया। चर्चित दवा कारोबारी अरुण गुप्ता गोलीकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक गुप्ता उर्फ सेठू ने शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजीएम) शैलेश पांडेय की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जहां अब पुलिस रिमांड पर उससे पूछताछ करेगी।
गौरतलब है कि 21 मई की सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के कासिम बाजार चौक निवासी दवा कारोबारी अरुण गुप्ता पर उस समय फायरिंग की गई थी जब वे अपने घर के बाहर खड़े थे। बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं, जिसमें एक गोली उनकी कमर में लगी थी। इस घटना के बाद पीड़ित की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने अभिषेक गुप्ता उर्फ सेठू, कारोबारी के दो चचेरे भाई रोहित व अमित, और एक अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
घटना के आठ दिन बाद पुलिस ने किराये के दो शूटरों रेवती थाना क्षेत्र के पियरौटा निवासी मुकेश सिंह तथा फेफना थाना क्षेत्र के देवरिया खुर्द निवासी रोहित को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, मुख्य आरोपी अभिषेक समेत तीन आरोपी फरार थे। इन सभी पर कुर्की की कार्रवाई के तहत नोटिस चस्पा किया गया था। शनिवार को अभिषेक के कोर्ट में आत्मसमर्पण के बाद अब सिर्फ दो नामजद आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
इनसेट
सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अभिषेक गुप्ता को पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड पर लिया गया है। मामले में अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

