Asarfi

Ballia : मिट्टी के ढेर में दबने से गोरखपुर में युवक की मौत, मचा कोहराम

width="500"

सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिच्छीबोझ निवासी एक युवक की गोरखपुर में कार्य के दौरान मिट्टी के ढेर दबने से मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। उधर सूचना मिलते ही परिवारीजन और रिश्तेदार गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। बिच्छीबोझ निवासी केशव गोंड का इकलौता पुत्र नीतीश कुमार (22 वर्ष) एसजीआई कंपनी में काम करता था। फिलहाल कंपनी का गोरखपुर में फाइबर वायर बिछाने का कार्य चल रहा है।

रविवार को जेसीबी से सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे में नीतीश अपने दो साथियों के साथ फाइबर वायर बिछा रहा था। उसी दरम्यान मिट्टी का ढेर उनके ऊपर गिर गया और तीनों उसमें दब गए। मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने नीतीश व उसके साथ एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे का उपचार गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। नीतीश के मौत की सूचना परिजनों को रविवार की देर रात कंपनी के कर्मचारियों ने फोन पर दी। इकलौते पुत्र के मौत की सूचना मिलते ही मां शीला देवी दहाड़े मार कर रोने लगी। वहीं दो छोटी बहने प्रीति और प्रिया का रो रो कर बुरा हाल है। जबकि बड़ी बहन अमृता की शादी हो चुकी है। वहीं नीतीश के पिता इस वक़्त सऊदी अरब में हैं। खबर लिखे जाने तक युवक का शव घर नही पहुचा था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *