Ballia : भाजपा नेता के पक्ष में खुलकर सामने आये पूर्व मंत्री

रोशन जायसवाल,
बलिया। पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी भाजपा नेता मुन्ना बहादुर के पक्ष में खुलकर सामने आ गये है। उन्होंने कहा कि मुन्ना बहादुर भाजपा के कार्यकर्ता है। यह मुन्ना बहादुर की ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके की लड़ाई की है। सरकार का मिशन है कि गांवों में सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति हो। हम लोग इसकी लड़ाई लड़ रहे है।
बिजली विभाग पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जिस तरीके से बिजली की आपूर्ति होनी चाहिए, वह नहीं हो रही है। यह बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही है। कहा कि क्षेत्र में सुचारू रूप से बिजली मिलती तो लोगों को बिजली विभाग के अधिकारियों के कार्यालयों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने घटना की घोर निंदा की।

