Ballia : तीज को लेकर हाथों में मेहंदी रचाने लगी महिलाएं, बाजारों में बढ़ी रौनक

बलिया। तीज का त्योहार आते ही शहर में उल्लास का माहौल है। महिलाएं अपने हाथों में आकर्षक डिजाइनों की मेहंदी रचाने में जुट गई हैं। तीज के पर्व को खास बनाने के लिए महिलाएं सजने-संवरने की तैयारियों में व्यस्त हैं। बता दें कि तीज का त्योहार मंगलवार को मनाया जाएगा।

शहर के मीना बाजार, स्टेशन रोड और प्रमुख बाजारों में महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। दुकानों पर सौंदर्य प्रसाधनों, चूड़ियों, साड़ियों और श्रृंगार सामग्री की खरीदारी जोरों पर है। हिना डिजाइनर्स की दुकानों के बाहर महिलाओं की लाइनें लग गई हैं। हर कोई अपने हाथों पर नए-नए डिजाइन की मेहंदी लगवाने को उत्साहित दिखी।

व्यापारियों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है। दुकानदारों के अनुसार, पिछले दो दिनों से ग्राहकी में कई गुना वृद्धि हुई है। महिलाएं हरे वस्त्र, रंग-बिरंगी चूड़ियां और पारंपरिक गहनों की खरीदारी कर त्योहार का स्वागत कर रही हैं। तीज के दिन महिलाएं व्रत रखकर भगवान शिव-पार्वती की पूजा करेंगी और अपने परिवार की खुशहाली की कामना करेंगी।

