Ballia : जमुना राम मेमोरियल स्कूल में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

बलिया। जमुना राम मेमोरियल स्कूल में 79 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत हुई सरस्वती वंदना के पश्चात छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत छोटा बच्चा जान के हमको ना समझाना रे, ने सब को झूमने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय की प्रतिभावान छात्रा नंदिनी मिश्रा ने अधरम मधुरम गीत प्रस्तुत कर माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया। जूनियर छात्राओं द्वारा मनोहारी प्रस्तुति श्यामा आन बसो वृंदावन में रहे।

कार्यक्रम के अंत में प्रबंध निदेशक तुषारनंद देश के प्रति कर्तव्य को अनुशासन के साथ पालन करने की सलाह दिया तथा कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य एब्री केबी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को देश की एकता एवं अखंडता के प्रति जागृत रहने की प्रवृत्ति को आत्मसात करने की सलाह दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।

