Ballia : आयकर कार्यालय पर बड़े शान से लहराया तिरंगा

बलिया। जिला आयकर कार्यालय परिसर में देश का 79वां स्वतंत्रता महापर्व आयकर के नए कार्यालय भवन धूमधाम से मनाया गया। जिला आयकर अधिकारी अशोक यादव ने कार्यालय परिसर में झंडारोहण किया। उन्होंने कहा कि आजादी हेतु प्राणोत्सर्ग करने वाले वीरों और संघर्षों में अपना योगदान देने वालों सपूतों को हमें सदैव महसूस करना चाहिए। आयकर निरीक्षक अनमोल पाठक ने कहा कि यह अवसर शहीदों, सैनिकों व त्याग करने वालों को सम्मान देने का है।

उन्होंने अपनी मातृभूमि व मातृभाषा से जुड़े रहने पर बल दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने आजादी की लड़ाई में बलिया के योगदान की सराहना की। इसके उपरांत आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आयकर अधिकारी अशोक यादव ने कहा कि आजादी के इतिहास में बलिया के बागी बलिदानियों का अस्मरणीय योगदान रहा है। जिसे भूलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी को आज संकल्प लेना होगा कि हम आजादी की अस्मिता को बनाए रखें। इस मौके पर पूर्व आयकर निरीक्षक ए.के. सिंह ने कहा कि बलिया बलिदानियों की धरती रही है आजादी की लड़ाई में बलिया के बागी सपूतों ने सबसे पहले आजादी प्राप्त कर ली थी।

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में चार्टर्ड अकाउंटेंट ईश्वरन श्री अग्रवाल, सीए जेपी सिंह, अधिवक्ता गुलाबचंद गुप्ता, बीएन पांडेय, प्रदीप कुमार गुप्ता, अजय शंकर गुप्ता, दी टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, उमेश प्रताप, विकास गुप्ता, रोहित कुमार, प्रदीप कुमार वर्मा, व्यापारी नेता मंजय सिंह, राजेश तिवारी, आयकर निरीक्षक उपेन्द्र तिवारी, नीरज कुमार, दीपक जी, शिवजी और अमित कुमार उर्फ़ छोटेलाल आदि मौजूद रहे। संचालन आयकर निरीक्षक अनमोल पाठक ने किया।

