Asarfi

Ballia : बिना अनुमति नए पुल का शुभारंभ, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भड़के

width="500"

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को लगाई कड़ी फटकार, विभाग में मचा हड़कंप
बलिया।
यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाई। यह नाराज़गी उस समय सामने आई जब मंत्री जी ने कटहल नाला पर बनाए गए नए पुल का शुभारंभ बिना किसी पूर्व सूचना और क्लीयरेंस के होते देखा।
जानकारी के अनुसार, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह नौरंगा क्षेत्र में बाढ़ का निरीक्षण कर लौट रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि कटहल नाला पर बनाए गए नए पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू हो चुका है। इस पर उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाई और स्थिति की जानकारी ली। मंत्री ने गहरी नाराज़गी जताते हुए कहा कि जब तक किसी परियोजना का सभी स्तरों पर क्लियरेंस नहीं हो जाता और लोकापर्ण की आधिकारिक अनुमति नहीं मिलती, तब तक उसका उद्घाटन या उपयोग शुरू नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस पूरे मामले को अनुशासनहीनता और प्रक्रियात्मक अनदेखी करार देते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी।
मंत्री की फटकार के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारी अब मामले को संभालने में जुट गए हैं, वहीं सूत्रों की मानें तो इस प्रकरण को लेकर शासन स्तर से भी रिपोर्ट तलब की जा सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *