Ballia : छितेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की हुई सेवा

बलिया। जनपद का ऐतिहासिक व प्राचीन मंदिर छितेश्वर नाथ मंदिर में सावन के महाशिवरात्रि दिन अपार भीड़ लगी रहीं। यहां बाबा श्री छितेश्वर नाथ स्वच्छता समिति द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप व लस्सी तथा खोया पाया केंद्र बनाया गया था। दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को ठंडा लस्सी वितरण किया जा रहा था। साथ ही लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दवाई भी दी जा रही थी। इसके अलावा खोया पाया केंद्र भी बनाया गया था।
शिविर का उद्घाटन सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के नेता व समाजसेवी योगेश्वर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि शिवरात्रि के दिन मैं इस मंदिर में हूं और भक्तों की सेवा करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही मेरे मन में भगवान शिव के प्रति आस्था रही है। यह कोई दिखावा नहीं बल्कि मेरी भक्ति है। छितेश्वर धाम मंदिर के मुख्य सड़क पर विशाल गेट मैंने बनवाया इसके पीछे मेरी सोच यही रही है कि जिले के किसी भी कोने से छितेश्वर धाम पहुंचने वाले लोग गेट के माध्यम से मंदिर तक पहुंच सके। आज महसूस हो रहा है कि उस गेट का कितना महत्व है।
इस अवसर पर शंभूशरण बेहाल ने योगेश्वर सिंह की जमकर प्रशंसा की। आयोजन को सफल बनाने में समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष धर्मेंद्र दुबे, पशुपति, भोला ओझा, अनिल राय, नीरज सिंह गुड्डू, आइडी मिश्र, जिला पंचायत सदस्य रमेश वर्मा, गणेश मिश्रा प्रधान छितौनी, शैलेश पासवान प्रधान बघांव, सुनील वर्मा, प्रिस तिवारी, सुनील मिश्रा आदि मौजूद रहे।

