Asarfi

Ballia : बलिया में भव्य रूप से मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस

width="500"

बलिया। जिला ओलंपिक संघ बलिया के तत्वावधान में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया और एपेक्स स्कूल गड़वार में विभिन्न खेलों का आयोजन कराया गया। एपेक्स स्कूल में राज्यस्तरीय रोप जम्प प्रतियोगिता का समापन हुआ। सांसद सनातन पांडेय ने केक काटकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर पुरस्कृत किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में सुबह में जिला हैंडबॉल एसोसिएशन बलिया द्वारा एक मैत्री मैच खेला गया। इसके अलावा 200 मीटर का दौड़ अलग अलग वर्गों का कराया गया।


200 मीटर बालिका संवर्ग में अंजलि प्रथम, पायल द्वितीय एवं महिमा तीसरे स्थान पर रही। क्रिकेट वर्ग में 200 मीटर दौड़ 14 वर्ष के नीचे अंश तिवारी प्रथम, प्रीतम द्वितीय, राजगृही त्रितीय, 14 वर्ष के ऊपर प्रथम अवनीश राय, सुधांश मौर्य द्वितीय एवं विकास चौबे तृतीय , फुटबॉल वर्ग 200 मीटर में बबलू पासवान प्रथम,राहुल वर्मा द्वितीय एवं हमजा तृतीय, एथेलेटिक्स वर्ग 200 मीटर में रोहित प्रथम, आदित्य द्वितीय एवं तृतीय संदीप रहे, हैंडबॉल प्रथम प्रफ़ुल्ल प्रकाश, द्वितीय मनीष कुमार और महेंद्र तृतीय रहे।


अध्यक्षता मेजर दिनेश सिंह (अध्यक्ष, बलिया फुटबॉल एसोसिएशन) ने किया। क्रीड़ाधिकारी जवाहरलाल यादव, मो. जावेद एवं विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी मिथिलेश श्रीवास्तव, पंकज सिंह, असलम वारसी, सुरेंद्र शुक्ल, डॉ अरुण सिंह, अरविंद सिंह, डॉ अरविंद शुक्ल, अजित सिंह, वीरेश दुबे, चंद्रकांत राय, एलबी रावत, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम से किया गया सम्मानित
इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के द्वारा जिलें में खेल और खिलाड़ियों के विकास में अप्रतिम योगदान देने के लिए डॉ कुंवर अरुण सिंह डायरेक्टर सनबीम स्कूल को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। साथ ही खेल पत्रकारिता के जगत में रोशन जायसवाल को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव धीरेन्द्र शुक्ला द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। संचालन पंकज सिंह एवं धीरेन्द्र शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *