Ballia : पुलिस हिरासत में युवक ने काटी अपनी गर्दन की नस, पुलिस ने बतायी यह वजह

बलिया। किशोरी के अपहरण के मामले में नरहीं थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखे गए आरोपी युवक ने किसी नुकीली वस्तु से गर्दन की नस काट ली। उसे लहूलुहान देखकर आनन-फानन सीएचसी पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक की हालत स्थिर है।
जानकारी के अनुसार नरहीं थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने किशोर बेटी के अपहरण का अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने किशोरी को मुक्त करा लिया। किशोरी ने गांव के दूसरे समुदाय के एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया।
पुलिस ने मुकदमे में आरोपी का नाम दर्ज कर पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाने के कार्यालय में बैठा दिया। रविवार को छुट्टी होने के कारण किशोरी का मेडिकल नहीं होने से पुलिस आगे की कार्रवाई नहीं कर सकी। थाना प्रभारी नदीम फरीदी अधिकारियों की बैठक में थे। पुलिस के अनुसार, उसी दौरान आरोपी युवक ने कार्रवाई के डर से किसी नुकीली वस्तु से अपनी गर्दन की नस काट ली। पहरे पर तैनात पुलिसकर्मी ने खून देखा तो शोर मचाया। इसके बाद उसे इलाज के लिए ले जाया गया। जहां उसकी हालत स्थिर है।

