Asarfi

Ballia : जिलाधिकारी ने तहसील सदर का किया आकस्मिक निरीक्षण

width="500"

किसी भी तहसील में निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क आमजन से लिया जाता है तो संबंधित ऑपरेटर एवं तहसीलदार के विरुद्ध दर्ज होगा मुकदमा
बलिया।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरूवार को तहसील सदर का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ऑपरेटर द्वारा उद्धरण खतौनी की नकल देने के लिए आमजन से रुपए-20 का शुल्क लिया जाना पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए ऑपरेटर के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के किसी भी तहसील में शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क आमजन से लिया जाता है तो संबंधित ऑपरेटर एवं तहसीलदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों से कहा कि खतौनी की नकल के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क 15 रुपए है, इससे अधिक रुपए न दिया जाय।

उन्होंने रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष के निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रार कानूनगो अपने पटल/कक्ष में न बैठकर, अन्य कक्ष में बैठे पाए जाने/कार्य में लापरवाही बरते जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए रजिस्टर कानूनगो सहदेव प्रसाद के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने तथा अनुपस्थिति रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश कुमार का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने नायब नाजिर कक्ष में गैर सरकारी व्यक्ति पाए जाने पर भी कड़ी नाराजगी प्रकट की।

अव्यवस्थित ढंग से रखे अभिलेखों पर जतायी नाराजगी
जिलाधिकारी ने आपूर्ति कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों को अव्यवस्थित ढंग से रखा पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए पूर्ति निरीक्षक को अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखने एवं कार्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थित कार्मिकों से किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त करते कहा कि अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाना सुनिश्चित किया जाय।

समयबद्ध तरीकों से करें फाइलों का निस्तारण
जिलाधिकारी ने न्यायालय उप जिलाधिकारी, न्यायालय तहसीलदार एवं न्यायालय नायब तहसीलदार आदि का निरीक्षण कर संबंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा की फाइलों को समयबद्ध निस्तारित किया जाय तथा फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने तहसील परिसर में अव्यवस्थित तरीके से वाहनों के खड़ी पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए व्यवस्थित पार्किंग सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *