Asarfi

Ballia : कोई भी पात्र पेंशन के लाभ से वंचित न रहने पाए : जिलाधिकारी

width="500"

विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
बलिया।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि 02 छात्रावास बंद है, जिस पर जिलाधिकारी ने इन छात्रावासों को संचालित करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने पेंशन लाभार्थियों का सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन के लाभ से वंचित न रहने पाए। उन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी से कहा कि अधिक से अधिक लोगों को ष्ट्रिपल-सीष् का प्रशिक्षण दिलाया जाय। इसके साथ ही उन्होंने शादी अनुदान योजना से भी अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी से कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रधानों आदि का सहयोग लेकर सर्वे कराकर दिव्यांगजनों को चिन्हित करते हुए उन्हें पेंशन एवं सहायक उपकरण/ट्राइसाइकिल आदि से लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कहा कि दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन योजना व दुकान निर्माण योजना का प्रचार-प्रसार कराते हुए प्रत्येक विकासखंड से कम से कम एक पात्र दिव्यांग को चिन्हित कर लाभान्वित किया जाय।

बैठक में महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत अब तक कुल 48688 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है तथा वर्तमान में 390 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका सत्यापन कराया जा रहा, जिस पर जिलाधिकारी ने सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की स्पॉन्सरशिप योजना का प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाय। उन्होंने जनपद में बालक संप्रेषण गृह के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *