Ballia : हजारों राहगीरों को तपती धूप और भीषण गर्मी में मिली राहत

बेरुआरबारी (बलिया)। बलिया वाला परिवार फाउंडेशन एवं जय हनुमान ट्रस्ट के तत्वावधान में कैथवली पेपर मिल पर हजारों राहगीरों को तपती धूप और भीषण गर्मी में शरबत और ठंडा पानी पिलाकर राहत देने की कोशिश की गई।
कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी विनोद सिंह ने बताया कि बलिया वाला परिवार फाउंडेशन देश के विभिन्न हिस्सों में सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मूलभूत आवश्यकताओं से जोड़कर उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रहा है। बताया कि भीषण घर्मी और तपती धूप में झुलसते शरीर को निशुल्क शर्बत और ठंडा पिलाकर हजारों लोगों को, जिनमें सर्वाधिक महिलाएं और बच्चे रहे, राहत प्रदान करने की कोशिश की गई है और ऐसे ही अन्य सामाजिक कार्य किए जाते रहेंगे जिसका लाभ आमजन को मिल सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पप्पू सिंह, बृजेन्द्र सिंह, सोनू सिंह, राहुल समेत फाउंडेशन के सभी सदस्यों की सहभागिता रही।

