Asarfi

Ballia : साइकिल रैली में सूरज गोंड प्रथम व प्रिंस रहे द्वितीय

width="500"

दो जगहों पर आयोजित हुई साइकिल रैली
बलिया।
विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर उप्र साइकिल एसोसिएशन एवं जिला ओलम्पिक एसोसिएशन बलिया के निर्देशन में दो स्थानों पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। प्रथम रैली प्रात: 7ः30 से बलिया सिकंदरपुर मार्ग के मध्य स्थित अमंवा गांव के दुर्गा मंदिर से सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल जीरा बस्ती तक तीन किमी की रैली संपन्न कराया गया। जिसमें लगभग तीन दर्जन बालकों ने प्रतिभाग किया।


जिला साइकिल संघ और गोपाल आईटीआई जीराबस्ती के संयुक्त तत्वाधान में साइकिल रेस का उद्घाटन आनंद सिंह समाजसेवी ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिसमें धर्मेंद्र तिवारी, राजा बाबू राय, भोला राय, देवेंद्र यादव शामिल आदि रहे। दस विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमंे सूरज गोंड ने प्रथम, प्रिंस यादव द्वितीय, नितेश यादव तृतीय, अंकित गोंड चतुर्थ, आशुतोष चौहान ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। धीरेंद्र शुक्ल सचिव ओलंपिक संघ, अरविंद शुक्ल, अजीत सिंह, वीरेश दुबे, चंद्रकांत राय, अरविंद पांडेय, राहुल यादव, दुर्गेश चौहान, शेषनाथ राय आदि मौजूद रहे।

50 प्रतिभागियों ने लिया भाग, दिखाया दमखम
दूसरी रैली जिला खेल कार्यालय बलिया के सहयोग से वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया से प्रारंभ होकर एनसीसी चौराहा मिड्ढी चौराहा, कचहरी, रामदहिन ओझा चौराहा से कुंवर सिंह चौराहा होते हुए पुनः स्टेडियम पर समाप्त हुई। रैली का उद्घाटन जिला कृषि अधिकारी श्रवण कुमार प्रजापति ने किया। आगंतुकों का स्वागत जिला क्रीड़ा अधिकारी जवाहर यादव ने करते हुए कहा कि आज साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए और पर्यावरण के लिए आवश्यक है। इस रैली में लगभग 50 बालकों ने भाग लिया। अंत में जिला ओलम्पिक एसोसिएशन बलिया के सचिव धीरेन्द्र शुक्ला ने दोनों रैली के संयोजक डॉ अरविन्द शुक्ला, चन्द्रकान्त राय, एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *