Ballia : सुनील के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, सपाईयों ने किया जोरदार स्वागत

रोशन जायसवाल
बलिया। समाजवादी पार्टी के नवमनोनीत प्रदेश सचिव सुनील सर्राफ का प्रथम आगमन सोमवार को जनपद में हुआ। वह सबसे पहले अपने परिवार और व्यापारियों के साथ कारो धाम में पहुंचे, वहां पूजा पाठ करने के बाद वह धर्मापुर पहुंचे वहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने स्वागत किया। इसके बाद वाहनों का काफिला चितबडागांव पहुंचा और वहां से होते हुए गोकूल मैरिज हाल पहुंचा।

जहां समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व विधायक संग्राम सिंह यादव, कामेश्वर सिंह, रामेश्वर पांडेय ने स्वागत किया। उसके बाद सुनील सराफ सैकडों वाहनों के साथ फेफना पहुंचे जहां उनका स्वागत हुआ।

कपिलेश्वरी भवानी पर भी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद सीधे वह सागरपाली पहुंचे जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सुनील सराफ का माला पहनाकर स्वागत किया। सागरपाली से माल्देपुर आये, माल्देपुर में मुन्ना राय ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया।

फिर वहां से बहेरी होते हुए चित्तू पांडेय चौराहा पहंुचे जहां उनका स्वागत हुआ। उसके बाद सीधे वह रेलवे स्टेशन मालगोदाम रोड होते हुए पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय के कैंप कार्यालय पहुंचे यहां भी उनका स्वागत किया गया।

भृगु मंदिर में पूजन पाठ के बाद वहां से सुनील सराफ बालेश्वर मंदिर पहुंचे वहां भी पूजा पाठ किया। हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा के बाद सिनेमा रोड, कासिम बाजार, टाउन हाल पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया।

यहां पूर्व विधायक मंजू सिंह, पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता, अनिल राय, बीरबल राम,

शशिकांत चतुर्वेदी, विकेश सिंह, उमेश चंद सराफ, चंदन गुप्ता, दशरथ सोनी, रंजीत चौधरी आदि मौजूद रहे।

