मधुमक्खियों का तांडव : सीडीओ और एडीएम सहित कई हुए घायल

यूपी के ललितपुर में बीते दिन मधुमक्खियों का तांडव देखने को मिला। जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवगढ़ बौद्ध गुफा में जल जीवन मिशन के तहत परियोजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों पर अचानक जंगली मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में एडीएम और सीडीओ सहित सहित कई अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ का तो अभी भी इलाज चल रहा है।
दरअसल, 25 मई को सभी अधिकारी रेशम विकास एवं युवा कल्याण विभाग के विशेष सचिव (आईएएस) सुनील वर्मा के साथ ललितपुर से 35 किलोमीटर दूर देवगढ़ गांव में पानी की व्यवस्था देखने गए थे, तभी इन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।
इस दौरान एडीएम (नमामि गंगे) राजेश श्रीवास्तव को मधुमक्खियों ने करीब 500 डंक मारे। उन्हें गंभीर हालत में झांसी रेफर किया गया है। वहीं, सीडीओ कमलाकांत भी मधुमक्खियों के हमले में घायल हुए हैं। उनको ललितपुर में ही भर्ती कराया गया है।
वहीं, अफसरों की चीख-पुकार सुनकर गांववाले भागते हुए मौके पर पहुंचे और मदद के लिए हाथ बढ़ाया। उधर, सूचना पाकर जिलाधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और अस्पताल में भर्ती एडीएम सहित अन्य लोगों का हाल-चाल जाना।

