Ballia : मऊ रेलवे स्टेशन से चोरी गयी बाइक बलिया में बरामद, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

बलिया। सुखपुरा थाना पुलिस द्वारा चोरी की एक बाइक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोर के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दूबे मय हमराह क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति एक मोटर साइकिल से कुर्थियां गांव की तरफ से बैसहां तिराहा मोड़ से होते हुए बेरुआरबारी की तरफ जा रहे हैं यदि शीघ्रता किया जाय तो पकड़े जा सकते है। पुलिस बैसहां तिराहे पर आड़ लेकर आने वाले व्यक्तियों का इन्तजार करने लगी। इसी दौरान कुर्थियां गांव की तरफ से दो व्यक्ति मोटर साइकिल पर आते दिखाई दिये। पुलिस ने जब दोनों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों भागने लगे। पुलिस ने किसी तरह एक बदमाश का धर दबोचा वहीं दूसरा बदमाश मौका देखकर भाग गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम रोहित राजभर पुत्र चन्द्रमा राजभर ग्राम कुर्थिया थाना सुखपुरा बताया और भागे हुए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो बताया कि साहब वह मेरा सगा बड़ा भाई राहुल राजभर है। जांच पड़ताल में बरामद बाइक चोरी की निकली। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि हम दोनों भाइयों ने यह बाइक मऊ रेलवे स्टेशन के पास से चोरी करके लाये थे। पुलिस ने दोनों पकड़े गये बदमाश क खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया और फरार बदमाश की तलाश में जुट गयी।

