Ballia : हथियार दिखाकर बदमाशों ने बाइक सवार युवक से की लूटपाट

बेल्थरारोड। उभांव थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी, छिनैती की घटनाएं आए दिन घटित हो रही है। शनिवार को जमुआव नहर के पास दिनदहाड़े ढाई बजे दिन में लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर एक युवक से मोबाइल और नकदी लूट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के निवासी ग्राम तेलमा जमालुद्दीनपुर (जल्दीपुर) अमित यादव पुत्र दीनानाथ यादव अपनी भाभी की बहन सुस्मिता यादव को छोड़ने अपने गांव से जा रहा था कि शनिवार की अपराहन जमुआंव नहर के पास पुलिया से लगभग 200 मीटर उत्तर पहुंचते ही बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश अचानक सामने आ गए और बदमाशों ने बाइक रोककर एक ने हथियार दिखाकर उसके हाथ से दो मोबाइल फोन और लगभग पांच लाख रुपए और कागजात लूट लिए।
पीड़ित का आरोप है कि तीनों बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी और उनकी बाइक लेकर फरार हो गए। इस वारदात में पीड़ित को जान का खतरा बताया गया है। घटना के बाद पीड़ित ने थाने पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उभांव इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

