Ballia : बलिया होकर नई दिल्ली जाने के लिए रेल प्रशासन ने शुरू की एक और ट्रेन

बलिया। सुरेमनपुर और बलिया होकर नई दिल्ली जाने के लिए रेल प्रशासन ने एक और ट्रेन शुरू की है। 04058/04057 नई दिल्ली-सहरसा-नईदिल्ली 20 मई से 11 जुलाई तक चलेगी। द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली वाया वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर व छपरा के रास्ते किया जाएगा।
डाउन में यह ट्रेन नई दिल्ली से सहरसा के लिए प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को जबकि अप में सहरसा से नई दिल्ली के लिए प्रत्येक बुधवार व शनिवार को चल रही है। 04058 नई दिल्ली-सहरसा ग्रीष्मकालीन द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.30 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन गोविन्दपुरी से 02.15 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 05.10 बजे, वाराणसी जंक्शन से 07.40 बजे गाजीपुर सिटी से 09.15 बजे, बलिया से 10.20 बजे, सुरेमनपुर से 10.55 बजे गुजरेगी। छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, सहरसा 19.50 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04057 ट्रेन 21 मई से 12 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलेगी। सहरसा से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी। बलिया से 06.18 बजे पहंुचेगी। यहां से गाजीपुर सिटी, वाराणसी, प्रयागराज आदि स्टेशनों से होते हुए नई दिल्ली 23.30 बजे पहुंचेगी।
वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक तथा एसएलआर के दो कोचों सहित कुल 24 कोच हैं।

