Asarfi

Ballia : जेएनसीयू के कुलपति कर्नल कमांडेंट की मानद उपाधि से विभूषित

width="500"

बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित एक विशेष समारोह में कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा कर्नल कमांडेंट की उपाधि से विभूषित किया गया। विवि के जयप्रकाश नारायण सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर कुलबीर सिंह, ग्रुप कमांडर एनसीसी हेडक्वार्टर वाराणसी ए द्वारा कुलपति को यह सम्मान प्रदान किया गया।

इस सम्मान से अभिभूत कुलपति ने कहा कि कर्नल की यह उपाधि इतना बड़ा सम्मान है जिसके आगे शेष सभी सम्मान फीके हैं। भारतीय सेना की गौरवमयी परंपरा से हर देशवासी परिचित है। भारतीय सेना ने हमेशा अपने शौर्य और पराक्रम से हमें गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। अभी हाल ही में संपन्न हुए आपरेशन सिंदूर के दौरान भी भारतीय सेना के पराक्रम को पूरे विश्व ने देखा और सराहा है। एनसीसी का मोटो एकता और अनुशासन है। समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए भी इस आदर्श का पालन आवश्यक है।
इस अवसर पर एनसीसी के कर्नल अनुराग तिवारी, लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश पुनिया, मेजर अशोक कुमार, कैप्टन सच्चिदानंद, लेफ्टिनेंट अखिलेश प्रसाद, लेफ्टिनेंट रवि प्रकाश शुक्ल, सूबेदार दीपक थापा आदि के साथ कैडेट्स मौजूद रहे। संचालन डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय, स्वागत कुलसचिव एसएल पाल एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलानुशासक डॉ. प्रियंका सिंह ने किया। समारोह का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं वाग्देवी सरस्वती तथा जननायक चन्द्रशेखर के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ हुआ। प्रो. अखिलेश राय, प्रो. साहेब दूबे, प्रो. जैनेंद्र कुमार पाण्डेय, डॉ. पुष्पा मिश्रा, आदि प्राध्यापक, प्राचार्य, प्रबंधक, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *