Ballia : दो साल बाद भी नहीं पूरा हुआ फ्लाई ओवर का सपना

रोशन जायसवाल
बलिया। फेफना में रेलवे क्रासिंग पर लग रहे जाम से आम लोगों में निराशा की स्थिति बनी हुई है। आये दिन यहां भयंकर जाम लगता है। लेकिन सत्ता में बैठे लोग आम जनता की समस्याओं और जाम की परेशानी से लोगों को निजात नहीं दिला पा रहे है। आसपास के लोगों की यह मांग है कि फेफना से गड़वार मार्ग स्थित व फेफना से रसड़ा मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर का निर्माण बहुत जरूरी है।
जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग काफी देर तक जाम में फंसा रहता है। फेफना से बनारस व मऊ की तरफ जाने वाले ट्रेनों व मालगाड़ियों से फेफना गड़वार रोड स्थित रेलवे क्रासिंग व फेफना से रसड़ा मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग जब बंद होता है तो वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। वैसे बलिया फेफना होते हुए बनारस व मऊ की तरफ जाने वाले ट्रेनों में राजधानी, सेनानी, उत्सर्ग, पवन एक्सप्रेस, सारनाथ, सरयू जमुना, लखनऊ-छपरा, सद्भावना, वंदे भारत, साप्ताहिक ट्रेनें, मालगाड़ी, पैसेंजर ट्रेनें काफी संख्या में गुजरती है। इसके चलते आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
केंद्रीय मंत्री के समक्ष उपेंद्र तिवारी ने फ्लाईओवर की रखी थी मांग
दो साल पूर्व चितबड़ागांव में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने फ्लाई ओवर की मांग रखी थी। केंद्रीय मंत्री की तरफ से फ्लाई ओवर के निर्माण की घोषणा की गयी थी। बकायदे इसका स्थलीय निरीक्षण भी किया गया था। लेकिन धरातल पर काम नहीं दिखा। जनता की मांग है कि दोनों रेलवे क्रासिंगों पर शीघ्र फ्लाई ओवर का निर्माण शुरू हो ताकि जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके।

