Asarfi

Ballia : जिलाधिकारी के सामने लगी शिकायतों की झड़ी, इतने समस्याओं का हुआ समाधान

width="500"

शिवदयाल पांडेय
बैरिया (बलिया)।
भीषण गर्मी में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के अध्यक्षता में शनिवार को बैरिया तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भूमि विवाद के मामले छाये रहे। अधिकारियों की लापरवाही बार-बार फरियाद के बाद भी समाधान दिवस के शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होने, दबंगों द्वारा सरकारी जमीन कब्जा करने व चकरोड़ों तथा पक्की सड़कों पर अतिक्रमण की शिकायत छाई रही। कुल 70 मामलों में से मौके पर केवल 7 मामलों का ही निस्तारण हो पाया। शेष मामले को उचित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया।


मुरारपट्टी निवासी संजय पाठक ने विरोधियों द्वारा सीमांकन की कार्रवाई में पत्थर गाढ़े जाने के बाद उन पत्थरों को विरोधियों द्वारा उखाड़ ले जाने की शिकायत लगातार पिछले एक साल से समाधान दिवस पर की जा रही है। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। फिर एक बार पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत जिलाधिकारी का समक्ष की गई।


बैरिया बाजार के व्यवसाई विकास गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र गुप्त ,कुशल वर्मा सहित एक दर्जन व्यवसाईयों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बैरिया, रानीगंज, लालगंज सहित क्षेत्र के समस्त बाजारों के अधिकतर मिठाइयों की दुकानों पर हानिकारक केमिकल से मिठाई बनाने की शिकायत की गई। इसी क्रम में नौका गांव निवासी बचनी देवी ने लेखपाल पर आरोप लगाया कि हमारा घरौनी का कागज बन गया है।बावजूद लेखपाल अपने निहित स्वार्थ बस घरौनी का कागज नहीं दे रहा है। शिवपुर कपूर दियर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने अपने मौरिस की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा की शिकायत की गई।

शेषमणि पाठक निवासी मुरारपट्टी के मौरिस की जमीन में पासी जाति के लोगों द्वारा समूह बनाकर रातों-रात झोपड़ी आदि लगा लेने के बाद लगातार 6 महीने से समाधान दिवस व थाना दिवस में शेषमणि पाठक फरियाद कर रहे हैं। कोई कारवाई नहीं हो रही है एक बार फिर उन्होंने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। प्रिया सिंह मिश्र के मठिया ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पर प्रधानमंत्री आवास देने में भेदभाव करने का आरोप लगाया है। सोनबरसा ग्राम पंचायत के मठ योगेंद्र गिरी निवासी वीरेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत द्वारा खराब पड़े इंडिया मार्का हैंड पंप का रिबोर नहीं करने क्षतिग्रस्त हुए रास्ते की मरम्मत नहीं करने कुँए तक पहुंचने वाले रास्ते को नहीं बनवाने का आरोप ग्राम प्रधान पर लगाते हुए कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है।

बीबी टोला निवासी वीरेंद्र वर्मा ने अपनी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने तहसील कर्मियों पर बेईमानी का आरोप लगाया है। प्रसाद छपरा निवासी शंकर गोड ने चक रोड पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। नीतीश कुमार सिंह निवासी धतूरी टोला द्वारा जिलाधिकारी को शिकायत कर दबंगों द्वारा खडंजा सडक पर पिलर गाढ़कर अवरोध करने की शिकायत की है।
इसी क्रम में पत्रकार उमेश पाठक की बाइक चोरी होने व पत्रकार विश्वनाथ तिवारी की मोबाइल चोरी की बरामदगी पुलिस द्वारा नहीं किए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई। जिलाधिकारी ने मातहतो से सभी मामलों को तत्परता से हल करने का निर्देश दिया।
यह तो बानगी भर है इसी तरह की तमाम समस्याओं को लेकर तहसील दिवस पर आने वाले फरियादी पीड़ित दिखे उनकी बातों से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि संबंधित विभागों द्वारा समाधान को गंभीरता नही बरती जा रही है।
उक्त समाधान दिवस में जिलाधिकारी प्रदीप कुमार लक्षकार के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, डीपीआरओ, सीएमओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित लगभग सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

समाधान दिवस पर बिजली नदारद, बंद रहे पंखे
बैरिया। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर देखी बैरिया में बिजली की दुर्व्यवस्था समाधान दिवस पर बिजली गायब होने के कारण सभागार के पंख बंद हो चुके थे। अधिकाशं पंखे खराब भी है। जिससे फरियादी व अधिकारी पसीने से तर बतर थे। एक कर्मचारी ने बताया कि बिजली के लिए तो जनरेटर चल रहा है। किंतु सभागार में लगे केवल तीन पंखे ठीक है जो चल रहे हैं बाकी सभी पंखे खराब होकर बंद पड़े हुए हैं इसी कारण आज गर्मी का मौसम में लोगों की परेशानी बढ़ी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *