Ballia : बांसडीहरोड थाने में 18 मई को वाहनों की होगी नीलामी

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के तहत थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया में विगत वर्षों से लावारिश हालत में थाने पर दाखिल दो पहिया व चार पहिया वाहनों की नीलामी हेतु नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय से आदेश प्राप्त किया जा चुका है।
न्यायालय द्वारा थाना स्थानीय पर लावारिश हालत में दाखिल कुल 15 वाहनों की नीलामी हेतु 18 मई की तिथि तय की गयी है। बांसडीहरोड थाना में सभी अधिकारीगण की उपस्थिति में नीलामी की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी।

