Ballia : समाजसेवा के क्षेत्र में ऐश्प्रा ने बढ़ाया अपना कदम, शहर के दो जगहों पर शुरू कराया शुद्ध पेयजल

बलिया। विगत कई सालों से बन्द पड़े आरओ सिस्टम का मरम्मत कराने के बाद ऐश्प्रा ने रविवार को आरओ सिस्टम को चालू कराकर नगरवासियों को इस भीषण गर्मी में राहत दी है।

इस दौरान नगर पालिका परिसद के ईओ सुभाष कुमार ने चौक और ओक्ड़ेंनगंज चौकी क्षेत्र में बनकर तैयार हुआ आरओ सिस्टम का उदघाटन किया और ऐश्प्रा बलिया के ओनर राहुल सराफ को बधाई दी और दो आरओ सिस्टम को चालू कराने की बात कही, जिस पर राहुल सराफ ने आश्वासन दिया कि जल्द बन्द पड़े अन्य दो आरओ को चालू कराने पर विचार किया जायेगा।

इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि अलाउद्दीन खान विक्की, रजी अहमद, मधुरस सिंह, अमन सोनी, राजू कुमार आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान राहुल सराफ ने बताया 6 माह तक आरओ मशीन का ऐश्प्रा देख रेख करेगी।

