Ballia : पुलवामा के शहीदों की याद में निकाला गया कैंडिल मार्च, सेना के कमांडर ने की यह अपील

हरेराम यादव
मझौंवा (बलिया)। कश्मीर पुलवामा में शहीद सैनिकों के आत्मा को शांति देने के लिए रविवार की शाम सेना के कमांडर अवनीश कुमार कुशवाहा द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के गांजाहवा बाबा स्थान से दया छपरा ढाले तक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में ग्रामीणों ने आतंकवाद मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद के साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारे लगाते हुए दया छपरा ढाले पर पहुंचे। सैकड़ो की संख्या में दया छपरा ढाला पर पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अरुण कुमार पांडे की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद 2 मिनट का मौन रखकर सैनिकों को श्रद्धांजलि दिया।
इस मौके पर कमांडो अवनीश कुमार कुशवाहा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारे प्रधानमंत्री सेना को खुली छूट दे रखे हैं। सेना अपने स्तर से जरूर कार्रवाई करेगी। एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि सेना की बातें गोपनीय रखी जाती है और सबको नहीं बताया जाता इसलिए इस संबंध में मैं कुछ नहीं कहूंगा, परंतु जो होगा वह बड़ा ही होगा इसमें कोई संदेह नहीं। आतंकवाद का कोई जाति नहीं होता, कोई मजहब नहीं होता, वह आतंकवाद है और क्षेत्र कि किसी भी स्थान पर कहीं भी अगर आतंकवादी दिखे तो उसका सफाया होना चाहिए। जनता से भी अपील किया कि किसी भी आतंकवादी और दुराचारी को सहयोग न करें, साथ ही नजदीकी पुलिस को सूचना दें।
कैंडल मार्च में अध्यापक लालजी पासवान, भदयी वर्मा, बीटु सुल्तान, उदय, बिजली पासवान, राजू टेलर, चुना पांडेय, दीलीप कुशवाहा, अमर गुप्ता, अभय यादव, प्रिंस पासवान, ओमकार तिवारी, कन्हैया वर्मा, भुवर राम सहित सहित सैकड़ो ग्रामीण युवा उपस्थित रहे।

