Asarfi

Ballia : नवीन सत्र के आरम्भ पूर्व सनबीम में हुआ वार्मिंग-अप का आयोजन

width="500"

बलिया। अगरसंडा स्थित जनपद का प्रसिद्ध विद्यालय सनबीम स्कूल अपनी जिम्मेदारियां को लेकर सतत सजग व प्रत्यनशील रहता है। आधुनिक शिक्षण प्रणाली पर इसकी पैनी निगाह रहती है। इसी संदर्भ में नवीन सत्र 2025 – 26 के निमित्त तकनीक से लैस पठन-पाठन हेतु वार्मिंग-अप सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें इस सत्र के नये विद्यार्थियों के माता-पिता व अभिभावकगण आमंत्रित थे। इस सत्र में छात्रों हेतु फर्टाडोस म्यूजिक, थियेटर शो, पपेट शो, साईकिलिंग, ओपेन जिम, डांस, ड्राईंग कार्नर, एक्टिविटी कार्नर, पॉरिंग एक्टिविटी, डॉल हाउस, स्पोर्ट्स के साथ रिफ्रेशमेन्ट का भी आयोजन किया गया था। अभिभावकों के सहायता हेतु हेल्प-डेस्क पर अघ्यापिकाएं तत्पर दिखीं।


अभिभावकों से भरे हाल में हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडेय व कोऑर्डिनेटर निधि सिंह ने विद्यालय की क्रियाकलापों व पठन-पाठन की प्रक्रिया से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने नई शिक्षा नीति, अध्ययन में शामिल आधुनिक तकनीकि को सविस्तार बताया। समस्या व समाधान के निमित्त विद्यालय में कार्यरत काउंसलर्स की उपयोगिता के बारे में चर्चा की। खुले मंच द्वारा अभिभावकों से संवाद भी हुआ। इसी क्रम में स्कूल एंड कैरियर काउंसलर निखिल कुमार राय ने नेविगेटिंग अर्ली चाइल्ड एंड मॉडर्न पेरेंटिंग के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी। उन्होंने आधुनिक गतिविधियों में उपस्थित समस्याओं के त्वरित निराकरण की कार्य प्रणाली व उपलब्धता को बताया।
विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने विद्यार्थियों के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने आधुनिक शिक्षा प्रणाली की महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। कहा कि आज के परिवेश में समय की मांग के अनुसार संसाधन युक्त तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता है। बड़े शहरों की भांति विद्यालय बच्चों को विविध जानकारियां देता रहता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने विद्यार्थियों के हित में अभिभावकों से सुझावों के आदान -प्रदान की उपयोगिता पर भी बल दिया। कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास के लिए सदैव तत्पर रहता है। इस सत्र को सफल एवं ज्ञानवर्धक बनाने में किंडरगार्टेन की शिक्षिकाओं का सहयोग अत्यंत ही सराहनीय रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *