Asarfi

Ballia : नन्हा रोजेदार: मासूम अरहान ने रखा रोजा, खुदा की इबादत में मशगूल

width="500"

बलिया। रमजान के पाक महीने की शुरुआत के साथ ही रोजेदारों का इबादत और रोजे का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार शहर से सटे बहेरी निवासी वसीम अहमद के पुत्र अरहान खां ने पहला रोजा रखा। उसके बाद सोमवार को भी उसने दूसरा रोजा रखकर खुदा की इबादत में मशगूल है।

पांच वर्षीय अरहान की मां नौशब्बा परवीन का कहना है कि अरहान ने पहले दिन से ही रोजा रखने की जिद कर रहा था। सेहरी के समय जैसे ही मस्जिद से एलान हुआ, वह खुद उठ कर तैयार हो गया और परिवार के साथ सेहरी खाया। पूरे दिन उसने न कुछ खाया और न ही पानी पीया। अरहान के रोजा रखने की खुशी में परिवार ने इफ्तार के लिए विशेष इंतजाम किया। घर में फल, शरबत, खजूर और विभिन्न पकवानों से इफ्तार सजाया गयां जैसे ही अजान की आवाज गूंजी, पूरे परिवार ने अरहान के साथ रोजा खोला।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *