Ballia : बदमाशों ने घर में सो रहे परिवार को किया बंद, लगा दी आग, मची चीख पुकार

बैरिया (बलिया)। घर में सो रहे परिवार को जिंदा जलाने के नियत से असमाजिक तत्वों ने घर का बाहर से कुंडी बंद कर उसमें आग लगाने का प्रयास किया। आहट मिलने पर परिवार के लोग दीवार गिराकर घर से बाहर निकले, और इसकी सूचना 112 नंबर पीआरबी बैन को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का वीडियो बनाकर वापस लौट आई। सुबह थाने बुलाया। जहां पीड़ित द्वारा थाने में मामले की तहरीर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना बैरिया थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के पकड़िया टोला की है। जहां के होमगार्ड के जवान राज मंगल यादव उर्फ छठू यादव बुधवार की रात में खाना खाकर अपने पूरे परिवार के साथ घर में सो रहे थे कि कुछ असामाजिक तत्वों ने घर का कुंडी बाहर से बंद कर दिया और दरवाजे पर रखे गए मटर के बोझ में आग लगा दिया। ताकि इसके साथ-साथ पूरा घर आग से जल जाए और उसमें सो रहे सभी परिवार जलकर भस्म हो जाएं, किंतु मटर का बोझ जलने से फटफट की आवाज आने लगी। जिससे राज मंगल यादव की नींद खुल गई। देखा कि घर के बाहर आग धधक रही है। उसने एक दीवार को गिराया और पूरे परिवार को बाहर निकाला। घटना की सूचना पुलिस को दी। इस संदर्भ में प्रभारी कोतवाल सुशील कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

