Ballia : अंतर्राज्यीय सीमा भरौली पुल का एसपी ने किया निरीक्षण

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओवमीर सिंह द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत व महाकुम्भ प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के अबाध आवागमन हेतु अंतर्राज्यीय सीमा भरौली पुल का रात्रि कालीन आकास्मिक निरीक्षण किया गया। साथ ही अपने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।

मंगलवार की देर रात पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह अंतर्राज्यीय सीमा भरौली पुल पहुंचे और वहां का का जायजा लिया। साथ ही महाकुम्भ प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की अबाध आवागन हेतु प्रभारी निरीक्षक नरही को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए यातायात व्यवस्था को सूचारू रुप से बनाये रखने एवं संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, प्रभारी निरीक्षक नरही नदीम अहमद फरीदी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

