Asarfi

Ballia : 12वीं के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह हुआ आयोजन

width="500"


सिकंदरपुर (बलिया)।
सिकंदरपुर क्षेत्र के रहिलापाली स्थित वंदना एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के प्रांगण में रविवार को वार्षिकोत्सव एवं कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव व विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार रहें। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वन्दना कोचिंग वेलफेयर सोसाइटी जिस तरह गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए काम कर रही है। यह अपने आप में बहुत ही काबिले तारीफ है।

उन्होंने कहा कि इस कोचिंग संस्थान को हर प्रकार की सहायता के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। वहीं विशिष्ट अतिथि ने कहा कि छात्र-छात्राओं की कभी विदाई नहीं होती बल्कि आगे आने वाले जीवन में समाज के प्रति और ज्यादा संस्कारवान अपने लक्ष्य को हासिल करने की प्रक्रिया है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने हाथों से लगभग 200 बच्चों को परीक्षा पैड, समय सारणी और मेडल देकर विदा किया। इस अवसर पर डॉ. उदय पासवान प्राचार्य, भगवान पाठक पूर्व विधायक, सुशील कुमार, सतेन्द्र राजभर, जयराम पाण्डेय, आकाश तिवारी, आशुतोष गुप्ता, क्षितिज सिंह, जहीर आलम अंसारी, धनंजय मिश्रा, लाल बच्चन तिवारी, सोनू कुमार, भूपेंद्र सर, आदि मौजूद रहे। अंत में कोचिंग के अध्यापक सनोज कुमार, विनोद कुमार ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गेश शर्मा तथा संचालन सुनील राव ने किया।

रमेश जायसवाल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *