Asarfi

Ballia : बोर्ड परीक्षा को लेकर पुलिस सक्रिय, खंगाल रही नकल माफियाओं की कुंडली

width="500"


बलिया।
2022 में खुले नकल माफियाओं की लम्बी फेहरिस्त से खार खायी प्रशासन बोर्ड परीक्षा को लेकर पहले से ही काफी मुस्तैद दिख रही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी, लेकिन वाराणसी में फर्जी शिक्षक बनकर गए उकछी विद्यालय के कर्मी की सन्लिप्तता ने तैयारी की पोल खोल दी है। इसको लेकर पुलिस अभी से रणनीति बनाने में जुट गई है। सीओ मोहम्मद फहीम कुरैशी ने सर्किल के थाना क्षेत्र में पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों की सूची लेते हुए प्रभारी निरीक्षकों व थाना अध्यक्ष को सख्ती के निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्र की स्ट्रांग रूम से लेकर विद्यालय की बाउंड्री व खिड़कियों पर पुलिस की पैनी नजर रखने को पुलिस अभी से परीक्षा केन्द्रों की निगहबानी में है। क्षेत्र के 38 विद्यालयों के केंद्र पर हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। नगरा व भीमपुरा का क्षेत्र नकल माफिया की शरण स्थली वह कर्मस्थली बनती रही है। 2022 के बोर्ड परीक्षा में नकल माफिया पर नकेल कसने व अभ्यर्थियों से पैसा वसूल कर कापी लिखवाने में कार्रवाई हो चुकी है, इसमें 53 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुए थे, अब विद्यालय की नकल माफिया की कड़ी व पिछले 10 वर्ष के रिकॉर्ड पर भी नजर है। नकल माफिया के लिए बदनाम नगरा थाने में वर्ष 2022 में नकल आरोपियों पर भी पैनी नजर है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *